घनसाली:- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद द्वारा घनसाली में आयोजित दिव्यांग शिविर में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम सयोंजक परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मकान लाल बेसरियाल के इस कदम की प्रशंसा करते हुए दिव्यांगों के प्रति उनकी भावनाओ की तारीफ की। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सांसद स्व0त्रेपन सिंह नेगी को याद करते हुए उन्हें स्वच्छ व ईमानदार राजनीति की परंपरा ध्वजवाहक बताया। नेता प्रतिपक्ष ने वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में परिवर्तन की बयार बह रही है। क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 4 वर्ष पूर्व जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन आज प्रदेश का नौजवान व किसान सड़क पर है तथा सरकार भ्र्ष्टाचार में डूबी हुई है।कुम्भ में कोरोना टेस्टिंग घोटाले से लेकर कई घोटाले उजागर हो रहे है। भरष्टाचार,भू कानून व तीर्थ पुरोहितो के हितों सहित कई मुद्दों को लेकर जनता आंदोलित है।उन्होंने कांग्रेस को गरीब ,पिछडो व दलितों का हितैषी बताते हुए 2022 में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए जनता से अपील की। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगों को 22 व्ह्वीलचेयर, 900 चश्मे, 175 कान की मशीन, 280 छड़ी, 46 बैशाखी, 20 कैलिपर, 5 मंदबुद्धि बच्चो को किट वितरित किये। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक मकान लाल बेसरियाल ने नेता प्रतिपक्ष के साथ ही सभी लोगो जा कार्यक्रम में आने पर आभार जताया।
उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी, विक्रम नेगी, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, एस0सी0एस0टी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन मंगेरिया, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला मंमता पंवार, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह, पूरब सिंह पंवार, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस सूरज बिष्ट, सूर्य प्रकाश रतूडी, डॉ प्रकाश, प्यार सिंह बिष्ट, शिवेंद्र रतूड़ी, प्रशांत जोशी, अरुणोदय नेगी, दिनेश लाल आदि मौजूद थे।
देखिये वीडियो