ब्रेकिंग:- भारी बारिश को देखते हुए उप जिलाधिकारी घनसाली की लोगों से अपील।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- मौसम विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर 2021 एवं दिनांक 19 अक्टूबर 2021 को भारी वर्षा के साथ कुछ स्थानों में मध्यम से तीव्र गर्जन के साथ आकाशीय बिजली/ओलावृष्टि तथा झक्कड़ होने की चेतावनी दी गई है।
दिनांक 17 अक्टूबर 2021 तथा 18 अक्टूबर 2021 को लगातार हो रही वर्षा से एकाएक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी तल के निकट स्थित आवासों को खतरा उत्पन्न हो सकता है। ऐसी स्थिति में नदी तल तथा ऐसे स्थान जहां पर भूस्खलन तथा पहाड़ी से पत्थरों के गिरने की प्रबल संभावना है ऐसे स्थानों पर प्रवास कर रहे सभी जनमानस को सूचित किया जाता है कि कृपया वह सुरक्षा की दृष्टि से नदी तल के निकट स्थित एवं वर्षा से पत्थर गिरने तथा भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर स्थित अपने आवासों से किसी सुरक्षित स्थान पर प्रवास करने का कष्ट करें। ताकि उनके तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को किसी प्रकार की कोई क्षति उत्पन्न ना होने पावे।
सभी जनमानस से अपील की जाती है कि वे दिनांक 18 अक्टूबर 2021 एवं दिनांक 19 अक्टूबर 2021 को भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत सतर्क रहें तथा किसी भी आपात की स्थिति में तहसील आपदा कंट्रोल रूम के निम्न दूरभाष नंबरों पर सूचित करने का कष्ट करें।

◆ 8979898379
◆ 9997673623
◆ 9634948020

कृपया सतर्क रहें तथा सुरक्षित रहें एवं प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें।