घनसाली:- टिहरी गढ़वाल के घनसाली व बालगंगा तहसील में विगत 5 अगस्त से तहसील स्तर पर तैनात भूलेख कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने मानदेय भुगतान,सेवा कार्य में एक माह का ब्रेक न देने सहित अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है उनका कहना है कि हम लंबे समय से न्यूनतम मानदेय पर कार्य कर रहे हैं इसके बावजूद उनकी जायज मांगों का निराकरण नहीं हो रहा है उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने मार्च 2021 से वर्तमान तक का मानदेय भुगतान बिना कटौती के करने, प्रोत्साहन भत्ता, एरियर भुगतान समेत अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है जिससे आम जनता परेशान है ।
इसी क्रम में भिलंगना ब्लाक के प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने आज उप जिलाधिकारी घनसाली के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को पत्र लिखकर हड़ताल के निस्तारण के संबंध में निवेदन किया है जिससे आम जनता को हो रही परेशानियों से राहत मिल सके।
प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कहा है कि भूलेख कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल की वजह से लोगों को समय पर जरूरी प्रमाण पत्र,खाता खतौनी एवं परिवार रजिस्टर आदि नहीं मिल पा रहा है जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लोग दूर-दराज के गांव से अपने कार्य हेतु तहसील आते हैं लेकिन भूलेख कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल की जानकारी के अभाव में लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने उप जिलाधिकारी घनसाली के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को पत्र लिखकर भूलेख कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल पर जल्द से जल्द सकारात्मक कार्यवाही करने का निवेदन किया है जिससे आम लोगों को परेशानियों से राहत मिल सके।
देखिये वीडियो