ब्रेकिंग:- एन.एम.एम.एस के विरोध में भिलंगना के ग्राम प्रधानों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन, ब्लॉक मुख्यालय में दी तालाबंदी की चेतावनी।

उत्तराखंड जन समस्या टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- विकासखंड भिलंगना के ग्राम प्रधानों ने आगामी एक जनवरी से ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले सोशल ऑडिट व एनएमएमएस सिस्टम से मस्टरोल निकालने का विरोध प्रकट कर ब्लाक मुख्यालय में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी घनसाली के माध्यम से अपनी दो सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। शीघ्र सकारातमकता कार्यवाही न होने पर ब्लॉक मुख्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत स्तर पर भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मनरेगा के तहत अभी तक ग्राम प्रधानो के द्वारा ऑफलाइन मस्टरोल निकालने की विधि से गांव में विकास कार्य किए जा रहे थे लेकिन भारत सरकार ने एक जनवरी ने अब एनएमएमएस (नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम) से करने का निर्णय लिया है जिसका ग्राम प्रधान विरोध करने लगे है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार ने ग्राम प्रधानों के ऊपर एनएमएमएस सिस्टम तो लागू कर दिया है लेकिन भिलंगना के कई गांव आज भी मोबाइल नेटवर्किंग कि समस्या से जूझ रहे है जहा से मोबाइल से बात तक नहीं हो पाती है वहां से एनएमएमएस सिस्टम के माध्यम से कैसे मस्ट्रोल निकाले जाएंगे जिसका ग्राम प्रधान विरोध करते है। सभी ग्राम प्रधानों ने सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय में पहुंच कर अपनी मांगो पर अमल न होने पर सांकेतिक धरना दिया और जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही न होने पर ब्लॉक मुख्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है जिसका ज्ञापन ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक प्रमुख बसुमती घनाता खंड विकास अधिकारी सतीश बडोनी व एसडीएम घनसाली को दिया है।

ज्ञापन देने वालों में प्रधान संगठन अध्यक्ष भिलंगना दिनेश भजनियाल, यशवंत सिंह गुसाईं, सुनील सेमवाल, नरवोदय बडोनी, उदय सिंह नेगी, लक्ष्मी पंवार, सविता मैठाणी, मीना अंथवाल, ऋषिता श्रीयाल, अनिता, सावित्री देवी, वीरेंद्र सिंह, विक्रम पंवार आदि कई ग्राम प्रधान मौजूद थे।