ब्रेकिंग:- घनसाली विधानसभा सीट पर आप पार्टी द्वारा विजय शाह को प्रत्याशी घोषित करने पर दिनेश भजनियाल के समर्थकों में भारी रोष।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही सियासी समीकरण भी बदल रहे हैं। कभी कांग्रेसी नेता का भाजपा पार्टी ज्वाइन करना व कभी भाजपा नेता का कांग्रेस ज्वाइन करना यह सब लगातार चला आ रहा है।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करने जा रही है जिस के क्रम में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के मामले में भाजपा एवं कांग्रेस को पछाड़ते हुए उत्तराखंड की 24 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें आरक्षित सीट घनसाली विधानसभा भी शामिल है।
घनसाली विधानसभा में आम आदमी पार्टी द्वारा विजय शाह को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है जिससे घनसाली विधानसभा से आप पार्टी के प्रबल दावेदार दिनेश भजनियाल के समर्थकों में भारी रोष देखने को मिल रहा।
आपको बता दें कि आप पार्टी के कार्यकर्ता एवं प्रबल दावेदार दिनेश भजनियाल वर्तमान में ग्राम प्रधान एवं प्रधान संगठन अध्यक्ष भिलंगना व जिला प्रधान संगठन महामंत्री भी है जिससे उनकी भिलंगना ब्लॉक में लगभग सभी ग्राम पंचायतों में खासी पकड़ भी देखने को मिल रही है।

आप पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित न करने पर घनसाली विधानसभा से दिनेश भजनियाल के हजारों समर्थकों में भारी रोष व्याप्त है। बता दें कि दिनेश भजनियाल का छात्र जीवन से ही जनहित और समाज सेवा में निरंतर योगदान रहा है। उनके द्वारा शिक्षा दीक्षा के साथ-साथ कई वर्षों तक अध्यापन कार्य भी किया गया और वर्ष 2014 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के रूप में प्रतिभाग किया और बहुत कम वोटों के अंतर से दूसरे नंबर पर रहे लेकिन निरंतर जन सेवा करते रहे। 2019 में अपनी ग्राम पंचायत वाड अणुवां से निर्विरोध प्रधान के रूप में चुने गए और इतना ही नहीं सबसे बड़े विकासखंड भिलंगना के प्रधान संगठन के अध्यक्ष पद पर सुशोभित हुए साथ ही जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रधान संगठन में महामंत्री के पद पर चुने गए। इनकी निस्वार्थ इमानदारी और कुशल व्यवहार और शिक्षित प्रत्याशी के रूप में देखा जाता है। इनकी पहचान आम आदमी पार्टी से नहीं बल्कि स्वयं इनकी कार्यकुशलता और हर समय जनहित के मुद्दों को व जनता की समस्या को लेकर शासन प्रशासन को समय-समय पर अवगत कराते रहते हैं और हर समय जनता के बीच सुख दुख में खड़े रहते हैं व विभिन्न संगठनों में इनके द्वारा कार्य किया गया और जन जन के सहयोग करने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। यह इनकी खूबी है।
वहीं दिनेश भजनियाल के समर्थकों का कहना है कि यदि पार्टी द्वारा इनको टिकट नहीं दिया गया तो उनके हजारों समर्थक इनको निर्दलीय चुनाव लड़ाने को भी तैयार है।

वही जब इस मामले में हमारे द्वारा दूरभाष पर आप पार्टी के टिहरी जिला प्रभारी हर्षित नौटियाल से बात की गई तो उनका कहना है कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। आखिर क्या विधानसभा प्रभारी को पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित करने का मामला संज्ञान में नहीं है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि पार्टी आलाकमान क्या फैसला लेती है क्या पार्टी दोबारा से घनसाली विधानसभा सीट हेतु प्रत्याशी पर विचार करेगी।