ब्रेकिंग:- घनसाली की बेटी सृष्टि श्रीयाल ने किया नवोदय विद्यालय पौखाल की गृह परीक्षा में टॉप।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज शिक्षा

घनसाली:- भिलंगना प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में इस वर्ष हुई गृह परिक्षा परिणाम में बालिकाओं का दबदबा रहा है। पूरे स्कूल में सृष्टि श्रीयाल ने टॉप कर अपने स्कूल व परिजनों का मान बढ़ाया हैं।

आपको बता दें कि पूरे प्रदेश के सरकारी गैर-सरकारी स्कूलों में 31 मार्च को गृह परिक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है। वहीं भिलंगना प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल के परिक्षा परिणाम में इस बार बालिकाओं का दबदबा रहा है। नवोदय विद्यालय में कक्षा 7 की छात्रा सृष्टि श्रीयाल ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा के साथ-साथ पूरे जवाहर नवोदय विद्यालय में टॉप रैंक हासिल की हैं। जबकि दूसरे नम्बर पर कक्षा 8 की रिया नौटियाल ने 97.67 अंक प्राप्त किया हैं। वहीं तीसरे स्थान पर कक्षा 8 की वैष्णवी ने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
पूरे स्कूल के टॉप में तीनों बालिकाएं आगे रहीं हैै।
स्कूल के प्रधानाचार्य आदेश कुमार ने बताया कि इस बार बालिकाओं ने अच्छी मेहनत की है। आगे अन्य बच्चो को भी इसी लगन से पढ़ाई करनी चाहिए जिस से स्कूल का नाम रोशन होता रहें।

आपको बता दें सृष्टि श्रीयाल घनसाली के ग्राम जखन्याली की मूल निवासी है। सृष्टि माता ऋषिता श्रीयाल वर्तमान में अपने गांव जखन्याली की ग्राम प्रधान है जबकि पिताजी दीपक श्रीयाल पत्रकार हैं। परिवार में सभी लोग शिक्षित होने का फायदा भी सृष्टि को मिला है जिस कारण सृष्टि ने पूरे नवोदय विद्यालय पोखाल में टॉप रैंक हासिल की है।
देवभूमि ई-मीडिया की टीम की तरफ से सृष्टि श्रीयाल को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं..