ब्रेकिंग:- घनसाली पुलिस ने चारधाम यात्रियों से अभद्रता मामले में चार युवकों को किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत चार धाम यात्रा में सतर्क दृष्टि बनाए हुए थे।
जिसमें कल दिनांक 11 मई 2022 को चार धाम यात्रा के मद्देनजर उत्तराखंड में आए श्रद्धालु सनी उपाध्याय निवासी मध्य प्रदेश द्वारा 112 पर सूचना दी गई कि जब वे लोग घनसाली से चिरबटिया की ओर जा रहे थे तो मुयालगांव से आगे पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिल सवार 4 लड़कों द्वारा शराब के नशे में चार धाम यात्रा मैं आये यात्रियों से अभद्रता की जा रही हैं ।
प्राप्त सूचना पर थाना घनसाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे तो पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही चारधाम यात्रियों से अभद्रता करने वाले लड़के मौके से भाग गए थे चारधाम यात्रा मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उक्त चारों लड़कों को चिन्हित कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया और वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है तथा भविष्य में भी इस और सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। चारधाम यात्रा में अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण
1. मयंक सिंह पुत्र जगपाल सिंह निवासी ग्राम जाख पोस्ट डांगी पट्टी नेलचामी थाना घनसाली
2. पुष्कर सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी उपरोक्त
3. राजेंद्र पुत्र रूप सिंह निवासी उपरोक्त
4. आशीष पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम चौरा पोस्ट ऑफिस मल्यकोट थाना घनसाली।

सीज़ वाहनों का विवरण
1.UK 07 AF 4970 पल्सर 220
2.UK 07 AR 0716 पल्सर 180

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान थाना घनसाली
2. उप निरीक्षक कमल कुमार
3. कांस्टेबल 93 दलजीत
4. कांस्टेबल 363 अमित राठौर
5. कांस्टेबल 63 राकेश छाबड़ी
थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल