ब्रेकिंग:- घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने शुरू किया क्षेत्र भ्रमण, लोगों ने किया फूल मालाओं से स्वागत।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- घनसाली से दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद घनसाली विधानसभा से बीजेपी विधायक शक्तिलाल शाह ने कल बाबा बूढाकेदार धाम से अपना क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम शुरू किया। घनसाली विधायक ने क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम भी बाबा बूढ़ाकेदार के दर्शन से ही शुरू किया और चुनाव प्रचार भी बाबा बूढ़ाकेदार के दर्शन से शुरू किया था।

आपको बता दें कि बूढ़ाकेदार मंदिर में दर्शन के पश्चात् विधायक शक्तिलाल शाह ने लोगो की समस्या सुनी और जल्द ही उनके निराकरण के लिए उन्हें आश्वासन भी दिया। वहीं विधायक शाह ने हाल में बूढाकेदार के आगर गांव में गुलदार के हमले से घायल महिला का हाल जाना। निवालगांव, मारवाड़ी, मेड गांव के लोगों ने विधायक के स्वागत सम्मान में प्रत्येक गांव में सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा। बूढ़ाकेदार की प्रमुख समस्याओं को ध्यान में रखते हुए घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या दूरसंचार की है जिसे बहुत जल्द दुरस्त किया जाएगा और क्षेत्र की जनता को 6 महीने के अंदर दूरसंचार और इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। और वहीं निवालगांव और मेड के विद्यालय को अतिशीघ्र उच्चीकृत किया जाएगा।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गिरीश नौटियाल, महामंत्री गजेंद्र असवाल, चंद्रेश नाथ, धनपाल राणा, धीरेंद्र नौटियाल, सूर्यपाल गुसाई, राजेंद्र परमार, विक्रम असवाल, अनिल चौहान, रामसिंह पंवार, रुकम लाल राही, अजीत नेगी, राजपाल पंवार, मुकेश नाथ विशन सिंह पंवार आदि सेकंडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।