घनसाली:- दिनांक 19 दिसंबर 2021 को प्रथिमक शिक्षक संगठन भिलंगना की आम बैठक भिलंगना प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष महावीर धनियाल की अध्यक्षता में उपशिक्षाखण्ड कार्यलय परिसर सेमली में आयोजित हुई।
महावीर धनियाल ने अब तक संगठन की उपलब्धि गिनाई और कहा कि हम शिक्षक हितों के साथ-साथ छात्रों के सर्वागीण विकास के लिये भी प्रतिबद्ध है। संगठन द्वारा अब तक 196 शिक्षको को पुरस्कृत किया गया एवं बाल दिवस के अवसर एक अदभुत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र ,शिक्षक एवं अभिभवाकों को समानित एवं पुरस्कृत किया गया। धनियाल ने कहा कि शिक्षकों की निजी एवं सार्वजनिक समस्याओं का निदान होना बेहद जरूरी है ताकि वे उत्साहित होकर दुगनी ऊर्जा से कार्य कर सकें। शिक्षकों की एक-एक समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक में चर्चा,परिचर्चा हुई तथा निदान के लिये प्रस्ताव पारित हुए। शिक्षको की प्रत्येक समस्या पर संगठन के जिलाध्यक्ष चन्र्दवीर सिंह नेगी द्वारा अनेक जानकारी संगठन में रखी गई तथा निदान के लिये एक मंच पर कार्य करने का आश्वासन दिया।
शिक्षकों की निम्न समस्यों के निदान की मांग की गई।
1. महिला शिक्षको के बाल्य देखभाल अवकाश उनकी मांग के अनुसार स्वीकृत किया जाय।
2. गलत कोटिकरण हुये विद्यालयों को सही निर्धारण किया जाय।
3. 2013 से अपनी मांग के लिये आंदोलनकारी शिक्षको पर चल रहे मुकदमे को वापस लिया जाय।
4. ओपबंधिक एवं मानदेय शिक्षकों का नियमितीकरण किया जाय।
5. वर्षो से अति दुर्गम विद्यालयों में सेवा देने वाले शिक्षकों को सुगम विद्यालयो में समायोजित किया जाय। नवीन नियुक्ति वाले शिक्षको को इनकी जगह नियुक्ति दी जाय।
6. शिक्षको को मिलने वाली कर्मचारी कैश क्रेडिट ऋण पर ब्याज दर कम किया जाय एवं शिक्षको की स्वेच्छिक रूप से सामन्य दुर्घटना पर बीमा करने की अनुमति दी जाय।
7. गोल्डन कार्ड की धनराशि की कटौती को स्वेच्छिक किया जाय।
8. शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्य न दिया जाय जैसे निर्माण कार्य आदि।
9. शिक्षको को विद्यालय एवं उनसे सम्बंदित सूचनाओं को ससमय प्रेषित किया जाय।
10. अनुश्रवण के दौरान हल्की सी मानवीय भूल पर शिक्षको को वेतन बंद करना न्यायसंगत नही है।
11. शिक्षकों की कार्यलय से सम्बंदित जैसे चयन एवं प्रोनन्त वेतनमान ,चिकित्सा प्रति पूर्ति,NPS अशुद्धि का निराकरण, R .D . से सम्बंधित वार्षिक वेतन वृद्धि आदि सभी समस्याओं के निराकरण की माँग की गई।
प्रथमिक शिक्षक संगठन द्वारा अनुराग उनियाल प्रेस क्लब के महामंत्री एवं जोत सिंह बगियाल तथा के0एस0 कैंतुरा आदि पत्रकारों को भी सम्मन्नित किया गया। महावीर धनियाल एवं उनकी टीम के द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिये प्रोत्साहित किया गया।
बैठक का संचालन संगठन मंत्री मनमोहन नोटियाल ने किया तथा बैठक में सरंक्षक मनोज नोटियाल कोषाध्यक्ष विनोद उपाध्याय,गितारानी, महावीर श्रीयाल,राजेंद्र सिंह रुकमणी आदि लोगो ने विचार रखे।
बैठक में अनेक शिक्षक उपस्थित रहे भागवत राणा,ह्रदय राम,कर्ण सिंह, अंथवाल,गजेन्द्र जोशी,मेघ सिंह,राजेन्द्र कोहली राजेंद्र पंवार,मनोज रतूडी,सुनीता रतूडी,रेखा असवाल,सूरजकला श्रीयाल,तेजा सिंह,त्रिलोचन सिंह ,कमलेश पांडे, भजन सिंंह आदि अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।