टिहरी:– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर प्रतापनगर विधानसभा के न्याय पंचायत सिलवॉल गांव में प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने झंडा फहरा कर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग किया। जिसमे महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों और आदर्शों को याद किया गया।
पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने संबोधन में कहा कि भारत की आजादी में अहम योगदान के साथ साथ गांव की उन्नति के महात्मा गांधी और स्व लाल बहादुर शास्त्री का रहा है।
आज भी गांधी जी के आदर्शो पर चलने की आवश्यकता है, गांधी जी ने कहा था भारत की आत्मा गांव में बसती है। लेकिन आज जब आधुनिकता की अंधाधुंध दौड़ में हमारे गांव छूट रहे हैं, गांवों में पलायन हो रहा है। हमें गांवों को और संस्कृति को संजीवित रखने की जरूरत है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर न्याय पंचायत सिल्वाल गांव में दोपहर सामूहिक भोजन के उपरांत आयोजित गोष्ठी में उत्तराखंड आंदोलनकारी जयपाल सिंह रावत ग्राम हलेथ, रिटायर्ड अध्यापक बेलीराम भट्ट ग्राम सिलवाल गांव, स्वयं सहायता समूह के केदारी देवी ग्राम माजफ, संगीतकार चंद्रमोहन आर्य ग्राम खोलगढ़, रिटायर्ड अध्यापक बुद्धिराम भट्ट, वरिष्ठ बुजुर्ग रगथू लाल जी, स्वयं सहायता समूह के कु गुड्डी, सफाई कर्मचारी अनिल लाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों और आदर्शों को याद किया गया।
कार्यक्रम में समन्वयक क्षे0पं0 सदस्य धीरेन्द्र महर, आंनद सिंह महर, गंभीर सिंह दुमोगा, इंद्रमोहन भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ नत्थी लाल, ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस सुशीला भट्ट, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, ओम प्रकाश भट्ट, मदन सजवान,धर्म सिंह, प्रवीण पंवार, बीडीसी खोलगड पुरषोत्तम पंवार, राजेंद्र सिंह पंवार, राकेश थलवाल, प्रधान गजेन्द्र रावत, मदन मिश्रवान, प्रधान कुशाल सिंह मिशरवान, बी डी सी संजय रावत, विक्रम सिंह थलवाल, बालेन्द्र सिंह, विनोद जोगेला, दिनेश लाल, धनपाल सिंह, धीरपाल सिंह, गोविंद सिंह, कमल लाल, संजय सिंह, दिनेश डिमरी, धनी लाल, मदन सेमवाल, सुरेश मतवानी, रुकमणी देवी, केदारी देवी, गुड्डी रावत, महेंद्र सिंह, डीएम रमोला, वीरेंद्र भंडारी, महावीर चन्द रमोला, प्यार सिंह, कृष्ण चंद, रणदीप सिंह, विजयपाल सिंह, राय सिंह, उम्मेद पंवार, रामलाल, उम्मेद लाल, होशियार सिंह थलवाल, बुध्दि लाल, फते सिंह, प्रकाश लाल एवं समस्त कांग्रेसजन और गांव वासी मौजूद रहे।