ब्रेकिंग:- बालगंगा शिक्षा प्रसार समिति बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल की प्रथम बैठक हुई संपन्न, निम्न बिंदुओं पर की गई चर्चा।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज शिक्षा

घनसाली:- आज दिनांक 28 मार्च 2022 को बालगंगा शिक्षा प्रसार समिति बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर टिहरी गढ़वाल की प्रबंधन कार्यकारणी चुनाव संपन्न के बाद प्रथम बैठक बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल में आहूत की गई। जिसमें मैनेजमेंट द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई
( 1 )पुरानी कार्रवाई पर चर्चा
(2) टीएसडीसी सेवा द्वारा स्वीकृत भवन निर्माण हेतु भूमि के चयन पर चर्चा एवं भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने पर कार्यवाही आदि बिंदु पर चर्चा की गई। जिसमें बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के प्रबंधक प्रशांत जोशी द्वारा समस्त कार्यकारिणी के मध्य भवन निर्माण हेतु भूमि के चयन व भूमि उपलब्ध हेतु प्रस्ताव रखा गया जिस पर बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के मंत्री चंद्रकिशोर मैठाणी द्वारा प्रस्ताव का समर्थन किया गया। साथ ही प्रबंधक प्रशान्त जोशी द्वारा भवन स्वीकृति के अटल सहयोग हेतु घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह, सांसद मालाराज लक्ष्मी शाह व टीoएचoडीoसी (सेवा ) का धन्यवाद प्रेषित किया गया। साथ ही महाविद्यालय में हाईटेक शोचालय व खेल मैदान की बाउंड्री पर रेलिंग हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण का धन्यवाद प्रेषित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के अध्यक्ष बचल सिंह रावत द्वारा की गई। इस अवसर पर चंद्र किशोर मैठाणी द्वारा समस्त कार्यकारिणी को टीम भावना से कार्य करने व कालेज कैम्पस को अग्रणी बनाने पर बल दिया गया। साथ ही मैनेजमेंट द्वारा भविष्य में तकनीकी शिक्षा आदि शिक्षण हेतु भवन निर्माण व अन्य संसाधनों को जोड़ने हेतु शासन-प्रशासन,जनप्रतिनिधियों एवं अन्य संसाधनों द्वारा महाविद्यालय के उत्थान एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हेतु टीम भावना से कार्य करने का संकल्प लिया गया जिससे पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन को उच्च शिक्षा ,तकनीकी शिक्षा द्वारा रोका जा सके।
इस अवसर पर बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के प्राचार्य डॉoविपिन चंद्र उनियाल, डॉo रेखा बहुगुणा, महाविद्यालय के प्रबंधक प्रशांत जोशी, मंत्री चंद्रकिशोर मैठाणी, अध्यक्ष बचल सिंह रावत, उपाध्यक्ष बालकृष्ण नौटियाल, कोषाध्यक्ष विजय सिंह कुमाई,उप मंत्री खुशीराम कुकरेती, कार्यकारिणी के सदस्य लक्ष्मण सिंह चौहान, लाखीराम तिवारी ,सुरवीर सिंह बिष्ट, गिरधर उनियाल, सुरेंद्र सिंह रावत, सुशीला उनियाल, प्रेम सिंह चौहान, छविराम जोशी , कृष्णा गैरोला, राजेंद्र सिंह रावत आदि शिक्षकगण एवं कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।
तथा समिति द्वारा शीघ्र टीoएचoडीoसीo (सेवा) द्वारा भवन निर्माण कार्य आरंभ करने हेतु निवेदन किया गया ताकि शीघ्र भवन निर्माण होकर महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी बने।