टिहरी गढ़वाल:- तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा आज दिनांक 02.10.2021 को जनता की विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत चौकी भद्रकाली पर जिले के प्रथम जन सहायता केन्द्र का शुभारम्भ किया गया।
उक्त जन सहायता केन्द्र जनता की विभिन्न आवश्यकताओं/समस्याओं को आसानी से पुलिस तक पहुंचाने तथा उनका तत्काल निस्तारण किये जाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है, जिससे जनता को काफी सहायता प्राप्त होगी तथा बेहतर पुलिसिंग बनाने में भी मदद मिलेगी।
नव स्थापित जन सहायता केन्द्र पर मुख्यत: तीन विंडो का संचालन किया जाएगा जिनके अंतर्गत ट्रेफिक चालानों का सरल भुगतान, घरेलू नौकरों व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, देशी-विदेशी नागरिकों की पासपोर्ट/वीजा सम्बन्धी समस्याओं, महिला सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं के निराकरण आदि सुविधायें उपलब्ध करायी जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर रविन्द्र कुमार चमोली, पुलिस उपाधीक्षक सदर सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्रनगर प्रदीप पंत, निरीक्षक यातायात सिद्धार्थ कुकरेती आदि मौजूद रहे।