ब्रेकिंग:- पर्यावरण मित्रों की हड़ताल से नगर पंचायत चमियाला की सफाई व्यवस्था राम भरोसे।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

चमियाला:- देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पंचायत चमियाला के पर्यावरण मित्र/सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है। 7 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से पर्यावरण मित्रों की मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही अमल में नही लाई गई है । जिसकी वजह से पर्यावरण मित्रों का सरकार के प्रति गुस्सा हर रोज बढ़ता जा रहा है। हड़ताली पर्यावरण मित्रों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते उनकी मांगों को नही मना गया तो उन्हें उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।
आपको बता दें कि पर्यावरण मित्रों की हड़ताल की वजह से भिलंगना ब्लॉक के मुख्य बाजार चमियाला जहाँ सैकड़ों लोग हर रोज दूर दराज गांव से खरीददारी करने बाजार आते है।पर्यावरण मित्रों की हड़ताल की वजह से चमियाला बाजार की सफाई व्यवस्था अब राम भरोसे चल रही है । अगर यही आलम रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है ।

सभासद शिवेंद्र रतूड़ी ने दिया पर्यावरण मित्रों/सफाई कर्मचारियों को समर्थन

शनिवार को पर्यावरण मित्रों को नगर पंचायत चमियाला के युवा सभासद शिवेंद्र रतूड़ी का समर्थन मिल चुका है । शिवेंद्र ने कहा है कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर्यावरण मित्रों की तोहीन कर रही है । उन्होंने कहा है कि पर्यावरण मित्रों की हड़ताल की वजह से पूरे नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है । शहर के सभी स्थानों में कूड़े जे ढेर नजर आ रहे है प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द पर्यावरण मित्रो की मांगों को मानना चाहिए जिससे आने वाले समय मे लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके ।
चमियाला स्थित नगर पंचायत कार्यालय पर जारी प्रदर्शन के दौरान देवभूमि सफाई संघ की चमियाला शाखा के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि अब तक राज्य सरकार की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है उन्होंने कहा है कि पर्यावरण मित्रों को अब आश्वासन नहीं उनकी मांगे पूरी होनी चाहिए। मांगे पूरी होने के बाद ही कार्य बहिष्कार को खत्म किया जाएगा । उन्होंने कहा है कि इस लड़ाई में अब नगर पंचायत चमियाला के अध्यक्ष एवं सभासदों ने भी पर्यावरण मित्रों को अपना समर्थन दिया है इस मौके पर सभी पर्यावरण मित्र एवं सफाई कर्मचारी मौजूद थे।