घनसाली/चमियाला:- विकासखंड भिलंगना के नगर पंचायत चमियाला क्षेत्र में नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को विगत एक सप्ताह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान की लचर कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए जल्द ही पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से नगर पंचायत चमियाला क्षेत्र में पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पेयजल की सप्लाई बाधित होने के कारण लोगों को पेयजल स्त्रोत और हैंडपंपों से पानी भरना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि छतियारा-चमियाला-सेंदुल पेयजल योजना शोपीस बनकर रह गई है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भेजकर जल संस्थान के अधिकारियों को शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि जल्द पेयजल आपूर्ति नहीं होने से मजबूरन लोगों को आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
वहीं जल संस्थान घनसाली के ईई संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि भारी बरसात के कारण बालगंगा नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण नदी से रेत, मिट्टी और पत्थर, मलबा बहकर पेयजल योजना के इंटेक साइड में जमा हो गया है। जिससे पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। इंटेक साइड पर मजदूरों और कर्मचारियों को सफाई कार्य में लगाया गया है, जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।