ब्रेकिंग:- अपने पैतृक गांव कोट पहुंची जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- पंकज भट्ट,टिहरी

टिहरी:- कोरोना काल के बाद जहां लोगों का काफी दिनों बाद मिलना जुलना हो रहा है वहीं राजनीतिक लोग भी अपने कार्यकर्ताओं और जनता का हाल चाल जानने जनता के द्वार पर जा रहे हैं ।
वहीं आज टिहरी जनपद की जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण भी अपने पैतृक गांव कोट पहुंची।
आपको बता दें कि कोट गांव चंबा शहर से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर गंगोत्री मार्ग पर स्थित है ।
आपको बता दें कोट गांव विकास खंड चंबा के सबसे बड़े गांवों में सुमार है। जहां पर सजवाण जाति के अधिकांश परिवार रहते हैं और टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और रघुवीर सजवाण का पैतृक गांव भी है।
आज कोट गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्षा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया और जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा गांव के मुख्य द्वार कारगिल शहीद सुबाब सजवाण का लोकार्पण भी किया गया।
ग्रामीणों द्वारा गांव की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेट की गई ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण और जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण ने गांव में स्थित अपने कुलदेवता श्री घंटाकर्ण के दर्शन भी किए और ग्रामीणों की मूलभूत जरूरतें को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।