ब्रेकिंग:- जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने किया GIC घुमेटीधार में किया हाईटैक बालिका शौचालय का उद्धघाटन एवं लगाई सैनीटरी नैपकिन बनाने की मशीन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल के माध्यम से निर्मित हाईटैक बालिका शौचालय का उद्धघाटन कार्यक्रम अध्यक्षा जिला पंचायत सोना सजवाण के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुआ। उद्धघाटन कार्यक्रम दीप प्रज्वलन एवं विद्यालय के छात्र/ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ प्रारम्भ किया गया।
कार्यक्रम को विद्यालय के प्रधानाचार्य पी0 एल0 शाह, उपेन्द्र मैठाणी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैन्तुरा, रघुबीर सजवाण सदस्य जिला पंचायत अखोडी, सदस्य जिला नियोजन समिति केदार बर्त्वाल एवं शिक्षक-अभिभावक संघ अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सेमवाल ने सम्बोधित किया।

वहीं विद्यालय की छात्रा अर्पिता सेमवाल ने बालिका शौचालय के निर्माण के लिये जिला पंचायत अध्यक्षा का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विद्यालय के शिक्षको ने विद्यालय में प्रयोगशाला एवं कम्प्यूटर कक्ष की कमी से उत्पन्न समस्या के सम्बन्ध में लिखित ज्ञापन/मांगपत्र जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण को सौंपा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोना सजवाण ने अपने उदबोधन में विद्यालय के छात्र/छात्राओं को एक माँ रूप में छात्र-छात्राओं की काउन्सिलिंग की एवं जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु कठिन परिश्रम करने सम्बन्धी मार्गदर्शन किया, साथ ही आने वाले दिनों मे विद्यालय के छात्र/ छात्राओं एवं शिक्षकों की दो विज्ञान प्रयोगशाला लैब एवं एक कम्प्यूटर कक्ष की मांग के निर्माण का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक शिव प्रसाद गैरोला, मदन मोहन बसलियाल, दीपक राज कपूर, राजेश कंडवाल, हेमलता चौहान, पूजा उनियाल, वन्दना डंगवाल एवं अभिभावक उपस्थित थे।