ब्रेकिंग:- उपजिलाधिकारी घनसाली ने पदभार संभालते ही किया सीमांत क्षेत्रों का दौरा।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:-दीपक श्रीयाल,घनसाली

घनसाली:- उप जिलाधिकारी घनसाली का पदभार संभालते ही एसडीएम गोपाल राम वेनीवाल ने घनसाली क्षेत्र के सीमांत बुढाकेदार, चिरबिटिया, घुत्तु आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षेत्र की समस्यों के साथ परिस्थितियों को समझने का प्रयास किया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कमर्चारियों के साथ बैठक कर शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन करने पर जोर दिया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 12 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम गांवो में जाकर लोगो को वैक्सीनेशन करेगी। उन्होंने जन समस्यों का समाधान संवेदनशीलता व समयबद्धता के साथ करने पर बल दिया।
उल्लेखनीय है कि एसडीएम घनसाली गोपाल राम वेनीवाल उत्तराखंड राज्य के लोक सेवा आयोग के पहली पी सी एस परीक्षा 2005 के बैच के अधिकारी है। 2012 से उन्होंने थलीसैण, कोटद्वार,अल्मोड़ा, सल्ट, कर्णप्रयाग, मसूरी व देहरादून सदर में उपजिलाधिकारी के रूप में सेवाएं दी है। एसडीएम ने बताया कि घनसाली क्षेत्र आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। जहां पर दैवीय आपदा की घटनाएं होती रहती है। जिसके लिए उन्होंने एसडीआरएफ और पुलिस टीम को भी अलर्ट रहने को कहा है।