घनसाली:- जहां एक तरफ आम लोग से बढ़ती मंहगाई और घटिया पेट्रोल डीजल की शिकायतें अक्सर सुनने को मिलती हैं वहीं टिहरी जनपद के सुदूर क्षेत्र घनसाली नगर में भारत पेट्रोलियम कंपनि द्वारा संचालित दीपक फीलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) के नाम से मशहूर पूरे प्रदेश में अपनी उच्च गुणवत्ता और ग्राहकों को उचित दाम देने के कारण प्रदेश भर में नई उपलब्धि हासिल की है।
आपको बताते दें कि टिहरी जनपद के भारत पेट्रोलियम घनसाली पेट्रोल पंप ‘दीपक फिलिंग स्टेशन’ ने अपनी विश्वसनीय सेवा के लिए उत्तराखण्ड ( Dehradun Retail Territory) में रनर अप दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार हासिल किया है।
बता दें किसी भी उत्पाद के वितरण में वितरक द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सेवा और ग्राहकों की संतुष्टि खास मायने रखती है और जब आप सेवा और विश्वास की इस कसौटी पर खरे उतरते हैं तो इसके लिए सम्मान पाकर मार्केट के अन्य वितरकों के लिए भी प्रेरणादायी बन जाते हैं।
टिहरी जनपद के भारत पेट्रोलियम के घनसाली पेट्रोल पंप ‘दीपक फिलिंग स्टेशन’ ने अपनी विश्वसनीय सेवा के लिए उत्तराखण्ड ( Dehradun Retail Territory) में रनर अप का पुरस्कार हासिल किया है। भारत पेट्रोलियम द्वारा 03 मार्च, 2023 को होटल सरोवर प्रीमियर देहरादून में आयोजित ‘बेस्ट आरओ कस्टमर एक्विजिशन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दीपक फिलिंग स्टेशन घनसाली के स्वामी/प्रबंधक दीपक सजवाण को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया।
उत्तराखण्ड ( Dehradun Retail Territory) देहरादून क्षेत्र में कुल भारत पेट्रोलियम के 162 पेट्रोल पंप हैं, जिसमें दीपक फिलिंग स्टेशन घनसाली उपविजेता रहा। ‘बेस्ट आरओ कस्टमर एक्विजिशन पुरस्कार मिलने पर पेट्रोल पंप के स्वामी दीपक सजवाण ने पुरस्कार समिति का आभार जताया है। दीपक सजवाण ने कहा कि ग्राहकों की सेवा और वितरण में क्वालिटी व क्वांटिटी की ग्राहकों को संतोषजनक सेवा हमारी पहली प्राथमिकता है।
वहीं आपको बता दें दीपक सजवाण और उनका परिवार क्षेत्र में हर प्रकार की समाजसेवा और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। जबकि उद्योग के क्षेत्र में भी आम लोगों को उच्च गुणवत्ता और उचित दरों पर पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराते हैं ।