ब्रेकिंग:- घनसाली में बालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बीच नदी में फंसी गाय, स्थानीय युवाओं ने किया सकुशल रेस्क्यू, देखिये वीडियो।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली/ बूढाकेदार:- उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कहीं न कहीं से भारी बारिश के चलते नुकसान की खबरें सामने आ रही है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद टिहरी जनपद में घनसाली के बालगंगा घाटी में कल देर रात हुई मूसलाधार बारिश में चलते बालगंगा नदी अपने उफान पर है। जिससे बालगंगा नदी के बीच बूढाकेदार के पास नदी के तेज बहाव के बीच एक गाय फंस गई।

आपको बता दें कि टिहरी जनपद के घनसाली, बालगंगा घाटी के ऊपरी हिस्से में हुई भारी बारिश के चलते बालगंगा नदी अपने उफान बह रही है। बालगंगा नदी अपने रौद्र रूप से सभी को डरा रही है। वहीं नदी के तेज बहाव के बीच बहती हुई एक गाय उफनती हुई नदी के बीच फंस गयी। वही देखते देखते नदी किनारे ग्रामीणों का जमवाड़ा लग गया। मगर नदी का रौद्र रूप देख कर कोई भी ग्रामीण गाय की जान बचाने की हिम्मत नही कर पा रहे था। नदी अपने प्रचंड और रौद्र रूप दिखा कर सभी को डरा रही थी।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास गाय को रेस्क्यू करने का कोई साधन न होने से वह गाय को नदी से बाहर निकालने में असमर्थ थे। मगर बिना किसी उपकरण के नदी में जाना खतरे से खाली नही था और अपनी जान पर खेलने से कम नही था। स्थानीय लोगों द्वारा नदी के बीच फंसीं गाय की सूचना प्रशासन को दी गयी। मगर जब तक गाय को रेस्क्यू करने प्रशासन पहुंचता तब तक ग्रामीणों ने गाय को रेस्क्यू कर गाय को सुरक्षित बाहर निकाल दिया था।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो देर रात्रि को हुई तेज बारिश से बूढ़ाकेदार के ऊपरी हिस्से में बादल फटने की आशंकाएं भी जताई जा रही है जिस कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया था। वहीं टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा क्षेत्र में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील भिलंगना और बालगंगा घाटी के लोग डरे भी हैं।