संवाददाता:-पंकज भट्ट,घनसाली
घनसाली:- टिहरी जनपद के विधानसभा क्षेत्र घनसाली में ठेकेदार संघ ने क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह को सम्मानित करते हुए क्षेत्र के विकास कार्यों में बड़ी निविदाओं को छोटी करने के लिए प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक का धन्यवाद किया।
आपको बता दें कि पिछले माह 11 सितंबर को टिहरी जनपद के भ्रमण पर रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ठेकेदार संघ ने क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह के माध्यम से बडी निविदाओं को छोटी करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा था, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए मामले को गंभीरता से लिया और क्षेत्रीय विकास कार्यों की बड़ी निविदाओं को छोटी करके ठेकेदार संघ के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट ने मीडिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि मीडिया के लोगो ने भी हमारे इस मांग को प्रमुखता से अपने चैनलों और समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित करके सरकार का ध्यान इस और दिया।
जबकि ठेकेदार संघ के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट ने कहा कि विधायक शक्ति लाल शाह और प्रदेश सरकार बधाई के पात्र है जो आपने बड़ी निविदाओं को छोटी करके छोटे ठेकेदारों को बेरोजगार होने से बचाया और वैसे भी घनसाली शाखा में अधिकतर ठेकेदार सी और डी श्रेणी में काम करने वाले ठेकेदार है। जबकि ठेकेदार संघ ने विधायक शक्ति लाल से मांग की है कि डी श्रेणी के ठेकेदारों से अनुभव प्रमाण पत्र ना मांगा जाए । और अपने ठेकेदार साथियों से निवेदन किया कि आपको जो भी काम मिलता है उसकी गुणवत्ता पर ध्यान रखा जाए।
वहीं घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि मैं ठेकेदार संघ का धन्यवाद करता हूं कि आपने मुझे अपने मंच पर सम्मानित किया और क्षेत्र के सी और डी श्रेणी के ठेकेदारों का ये गंभीर मामला मेरे संज्ञान में लाया था । हमारी सरकार ने तत्काल एक्सन लेते हुए सभी बड़ी निविदाओं को छोटी कर दिया है। जिससे हमारे स्थानीय ठेकेदारों को रोजगार मिलेगा और पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी।