ब्रेकिंग:- सीएम के सचिव ने लगाई घनसाली विधानसभा के ग्राम पंचायत जखन्याली में चौपाल, सुनी जनता की समस्याएं।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

दो दिवसीय जनपद दौरे के दूसरे दिन पहुंचे विकासखंड भिलंगना
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में 15 शिकायतों का निस्तारण

ग्राम पंचायत जखन्याली में लगी चौपाल में 15 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण।

घनसाली:- सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडेय ने शुक्रवार को विकासखंड भिलंगना की ग्राम पंचायत जखन्याली पहुंचकर खुले मैदान में चौपाल लगाकर जनसमस्याएं सुनीं।

चौपाल में 15 ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम में पहुंची जखन्याली की ग्राम प्रधान ऋषिता श्रीयाल ने बताया कि बीते 3 महीने से मनरेगा की महिलाओं का धनराशि का भुगतान अभी तक लंबित है। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रियों के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम से अतिथि गृह बनाने का प्रस्ताव रखा। ग्राम पंचायत के सरोली तोक से विद्युत समस्याओं को लेकर शांति प्रसाद गैरोला और मनोज थपलियाल चौपाल में पहुंचे। जहां उन्होंने विद्युत विभाग की लटकती हुई तारे और झूलते हुए पोल की समस्या को लेकर चिंता दिखाई।

कनिष्ठ उप प्रमुख चंद्र मोहन नौटियाल ने ग्राम पंचायत जखन्याली के नौताड़ तोक में बादल फटने से क्षतिग्रस्त हुई भूमि के समतलीकरण, सुधारीकरण एवं सुरक्षा दीवार की मांग की साथ ही उन्होंने 2014 में आई दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त हुए पुल के पुनर्निर्माण की मांग उठाई और बताया कि ग्राम पंचायत बहेड़ा पाती नैलचामी के नील कंठेश्वर महादेव मंदिर और जीआईसी इंटर कॉलेज के 13 गांव को जोड़ता है। रामेश्वरी देवी ने कनेक्शन की मांग को लेकर आवाज उठाई जिस पर सचिव एसएन पांडे ने मौके पर पेयजल निगम के एक्शन को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के खत्म होने के बाद सचिव एसएन पांडे ने ग्राम पंचायत जखन्याली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बने अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया।

सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. एसएन पांडेय ने कहा कि सीएम ने अधिकारियों को भी गांव-गांव में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनने और उनके समाधान करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी दो तरफा संवाद कायम करते हुए जनता से सीधे जुड़ें। पात्र व्यक्ति के अपने कार्यालय के चक्कर कटवाने के बजाय क्षेत्र में जाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का कार्य करें ताकि सरकार जनता के द्वार की संकल्पना को और अधिक बेहतर ढंग से साकार किया जा सके।

इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, जीतमणि बेलवाल, जिला पंचायत सदस्य रघु सजवाण, राघव श्रीयाल, सोना देवी परमार, राम प्यारी देवी, कृष्णा देवी, बबिता देवी, सोभनी देवी, कनिष्ठ प्रमुख चंद्र मोहन नौटियाल, जयवीर सिंह मियां, दीपक श्रीयाल, मकान सिंह भंडारी समेत कई लोग मौजूद रहे।