देहरादून:- गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चार धाम तीर्थ पुरोहितों ने भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी तथा चार धाम यात्रा पुनः शुरू किये जाने के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की तथा उनका आभार भी व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा का उत्तराखंड के लिए सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व है । हर वर्ष देश-विदेश के लाखों लोगों को इस यात्रा की प्रतीक्षा रहती है । सरकार कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित और सुगम चार धाम यात्रा हेतु प्रतिबद्ध है। इस यात्रा के प्रारंभ होने से स्थानीय पर्यटन और परिवहन व्यवसायियों सहित पूरे प्रदेश को लाभ होगा।
इस अवसर पर उमेश सती, विजय सती, विपिन जोशी, नरेश सुन्दरियाल आदि उपस्थित थे।