टिहरी गढ़वाल:- मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल अभिषेक त्रिपाठी एवं परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए. विवेक उपाध्याय द्वारा विकास खण्ड भिलंगना के चमियाला स्थित मसाला चक्की का निरीक्षण किया गया।
जिसका संचालन उज्ज्वल स्वयं सहकारिता चमियाला, विकास खण्ड भिलंगना के तहत गठित समूह तथा दुर्गा स्वयं सहायता समूह सिल्यारा व भैरव स्वयं सहायत समूह सिल्यारा द्वारा किया जा रहा है, जिसमें कुल 13 सदस्य हैं।
उक्त मसाला चक्की उद्योग स्थापित करने के लिए प्रत्येक समूह द्वारा रु० 5.00 लाख जिला सहकारी बैंक चमियाला से तथा रु० 17 लाख की धनराशि दून यूनिवर्सिटी एन०जी०ओ० द्वारा उद्योग स्टार्टअप के लिए दी गयी है। मसाला उत्पादन के लिए कच्चा माल यथा हल्दी, मिर्च, धनिया, लहसून, अदरक, जीरा आदि आस-पास के गांवों से क्रय किया जा रहा है। कच्चे माल की भरपूर आपूर्ति न होने के कारण मसाला चक्की में अभी उत्पादन वृहद् स्तर पर नहीं हो पा रहा है।
मुख्य विकास अधिकरी टिहरी गढ़वाल द्वारा बताया गया कि आस-पास में सभी लोग एक ही प्रकार की फसल उत्पादित करें जिससे वृहद् स्तर पर कच्चे माल की आपूर्ति भी हो पाएगी तथा कृषक की आमदनी में भी वृद्धि होगी तथा रोजगार के अवसर भी खुलेंगे ।