ब्रेकिंग:-व्यापार मंडल विनयखाल ने किया बैठक का आयोजन, नए व्यापार मंडल कार्यकारणी का हुआ गठन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

विनयखाल:- आज दिनांक 25 जुलाई 2021 को व्यापार मंडल विनयखाल में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त व्यापारी उपस्थित थे। बैठक में नए व्यापार मंडल कार्यकारिणी का गठन व सफाई कर्मी द्वारा की गई सफाई का मानदेय तया करना निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

नई कार्यकारणी निम्न है

अध्यक्ष धीरेंद्र सेमवाल, उपाध्यक्ष सोहन भट्ट, महामंत्री अरुण नौटियाल ,सचिव डॉक्टर गोविंद रावत,दरमियान सिंह बिष्ट,राजीव सेमवाल,ज्वाला सेमवाल,कोषाध्यक्ष कुलदीप पंवार ,उप कोषाध्यक्ष विपिन भट्ट ।

बैठक में निम्न निर्णय लिए गए
1:-प्रत्येक माह की 15 व आखरी तारीख को बाजार पूर्णतया बंद रखा जाएगा, केवल दूध,सब्जी और होटल अवकाश के दिन शाम 5:00 बजे के बाद खुलेंगे ।

2:- बाजार में शराब बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध ।

3:- बाहरी उपद्रवियों द्वारा बाजार की व्यवस्था का उल्लंघन करने पर दंड लिया जाएगा।

4:- अवकाश के दिन दुकान खोलने वाले व्यापारी पर ₹1025 का दंड लिया जाएगा।

5:- अगर कोई व्यापारी सफाई कर्मी को पैसा देने में आनाकानी करता है तो उसकी दुकान के सामने कबाड़ डाल दिया जाएगा।

6:- सफाई कर्मी का मानदेय प्रत्येक माह प्रति व्यापारी ₹100 रखा गया है।

7:- व्यापार मंडल द्वारा प्रत्येक व्यापारी का सहयोग शुल्क प्रतिमाह ₹10 रखा गया जो कि 1 साल के लिए एकमुश्त यानी कि ₹120 देना होगा । इस सहयोग राशि से बाजार में किसी शुभ अवसर पर सौंदर्यीकरण व आवश्यक सामग्री जो बाजार के हित में हो लाई जाएगी, जिसका लेखा-जोखा प्रत्येक 3 माह के अंदर खुली बैठक में बताया जाएगा।
बैठक में व्यापार मंडल द्वारा लिए गए निर्णय का सभी व्यापारियों द्वारा समर्थन किया गया ।