ब्रेकिंग:- उत्तराखंड में ब्रेकिंग:- उत्तराखंड में महसूस किये गए भूकंप के झटके, 4.1 रही तीव्रता। किये गए भूकंप के झटके, 4.1 रही तीव्रता।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं। गढ़वाल में सुबह 5.03 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मैग्नीट्यूड मापी गई। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
गढ़वाल मंडल में रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी कोई जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक टिहरी के निकट सुबह 5.03 मिनट पर भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। सतह से 28 किलोमीटर की गहराई में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है। भारत, नेपाल समेत अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि कहीं इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
पहाड़ों में भूकंप आना आम बात है। पिछले माह जनवरी में उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में भी भूकंप दर्ज किए गए थे।