ब्रेकिंग:- मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता ने की शिरकत।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

संवाददाता-पंकज भट्ट,घनसाली

घनसाली:– आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है,वहीं बीजेपी पिछले काफी दिनों से बूथ स्तर के कार्यक्रम में लगी है ।
हाल में उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के वापस जाते ही उत्तराखंड भाजपा पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार हो चुकी है।
प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक तमाम कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
वहीं आज प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड की ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता ने भी आज मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में हिस्सा लिया और विकास खंड भिलंगना के ग्राम पाख, दोणी पल्ली, दोणी वल्ली में मौजूद रही ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा और प्रमुख घणाता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर अपना बूथ जीत लेंगे तो निश्चित ही विधानसभा भी जीत लेंगे और प्रदेश में पुनः बीजेपी की सरकार बनेगी ।
वहीं कार्यक्रम के माध्यम से प्रमुख घणाता ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगो को जानकारी दी और सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का भी आव्हान किया।
इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचते ही ग्रामीण महिलाओं ने प्रमुख बसुमती घणाता का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर उनके साथ बूथ अध्यक्ष पाख, दोणी पल्ली, दोणी वल्ली व समाजसेवी करन घनाता भी मौजूद रहे ।