टिहरी गढ़वाल:- टिहरी जिले के सबसे बड़े विकासखंड भिलंगना में विगत दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जिससे अधिकांश ग्राम पंचायतों के संपर्क मार्ग, सिंचाई गूल, सुरक्षा दीवार आदि क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
आपको बता दें कि विकासखंड भिलंगना दैवीय आपदा की दृष्टि से भी अति संवेदनशील है।
इसी क्रम में भिलंगना प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने आज नई टिहरी जाकर सीडीओ नमामि बंसल से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
उन्होंने सीडीओ को बताया कि भिलंगना ब्लॉक में वर्तमान में भारी बरसात के चलते लगभग सभी ग्राम पंचायतों के संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।
उन्होंने कहा है कि अधिकांश ग्राम प्रधानों का कहना है ग्राम पंचायतों के रास्ते क्षतिग्रस्त होने से उन्हें बनाने के लिए स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि खुद मेरी ग्राम पंचायत वार्ड अणुवा के रास्ते भारी बारिश के कारण गदेरों के आने से जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गए है जो कि चलने लायक नही है जिससे आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
उन्होंने सीडीओ को यह भी अवगत करवाया की वर्तमान समय में कोरोनाकाल के चलते सभी प्रवासी भाई घर आए हैं जिससे उन्हें कार्यों की स्वीकृति न मिलने से मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध नही हो पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि वर्तमान समय में बरसात के चलते ग्राम पंचायतों में जो कार्य सम्भव हो उसी को विकासखंड के प्लान में चढ़ाया जाना और उस पर शीघ्र स्वीकृति मिल जाना अति आवश्यक है ताकि ग्राम प्रधान समय पर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करा सके और गांव का विकास हो सके।
प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने आज जिले के समाज कल्याण विभाग,कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग व कई विभाग के अधिकारियों से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर बात की।
इसी क्रम में नई टिहरी स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के बाहर आशा कार्यकत्रियों का अपनी मांगों को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन को भी प्रधान संगठन अध्यक्ष भिलंगना दिनेश भजनियाल द्वारा संबोधन कर समर्थन दिया गया।
देखिये वीडियो