ब्रेकिंग:- स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में रेफरल सेंटर बना बेलेश्वर अस्पताल, डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर 1 मार्च से शुरू होगा कार्मिक अनशन।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज स्वास्थ्य

घनसाली/चमियाला:- बालगंगा सेवा निवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति की आम बैठक बेलेश्वर में सम्पन्न हुई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ की नियुक्ति की मांग को लेकर 1 मार्च से अस्पताल के मुख्य परिसर में क्रमिक अनशन का निर्णय लिया गया।

बैठक में समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह पोखरियाल ने बताया कि 30 बेड के अस्पताल के लिए जनता ने संघर्ष किया। लेकिन अस्पताल की स्थिति डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ के अभाव में रेफरल सेंटर बना हुआ है तथा लोगों को अस्पताल की सुविधाओं का कोई लाभ नही मिल रहा है।उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए नियुक्त एक डॉक्टर को पीएचसी पिलखी में अएचमेंट किया गया है। इसके साथ ही एक्सरे टेक्नीशियन व अल्ट्रासाउंड के पद भी खाली पड़े है जिस कारण गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजो को श्रीनगर व देहरादून जाना पड़ रहा है।

इस संबंध में विगक्त 27 जनवरी को घनसाली पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को समिति के प्रतिनिधिमंडल द्वारा डॉक्टरों व टेक्नीशियन की नियुक्ति के संबंध में ज्ञापन दिया गया तथा एक माह के भीतर मांग पर कारवाही न होने की स्थिति में अस्पताल परिसर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।

डीएम द्वारा शीघ्र मांगो पर कार्यवाही का आश्वाशन देकर आंदोलन न करने की अपील की लेकिन अभी तक डॉक्टरों व टेक्नीशियन की नियुक्ति न होने से क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 पट्टियों की जनता व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 1 मार्च से अस्पताल परिसर में प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

बैठेक में समिति के आनंद व्यास, विजयराम जोशी, हुकम सिंह रावत, केदार सिंह रौतेला, भरत सिंह नेगी, रोशन लाल जोशी, प्रताप सिंह, इंद्र सिंह रावत, विशेश्वर प्रसाद जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, गैणा सिंह पंवार, कुंवर सिंह रावत, बरफ सिंह पोखरियाल, बिजेंद्र सिंह बिष्ट, द्वारिका मैठाणी, सब्बल सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।