ब्रेकिंग:- घनसाली विधानसभा के सीमांत गांव में भालू ने दो युवकों पर किया हमला, दोनो घायल।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- पर्वतीय अंचलों में ठंड शुरू होते ही भालू आबादी की ओर आने लगे हैं। घनसाली के बालगंगा रेंज स्थित विनयखाल सेक्टर के विशन गांव में भालू ने दो नेपाली मजदूरों पर अचानक हमला कर घायल कर दिया।
ताजा मामला टिहरी जनपद के बालगंगा रेंज स्थित विनयखाल सेक्टर के विशन गांव का है जहां बुधवार सुबह 7 बजे दो नेपाली मजदूरों पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया।
घायल दुर्गा मगर और प्रसाद बोहरा नामक नेपाली मजदूरों ने बताया कि वह सुबह विशन गांव में सड़क से गांव के ऊपर मंदिर पर सामान ले कर जा रहे थे तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया जिस कारण दोनों घायल हो गए।
वहीं जब हमले की सूचना वन विभाग के दरोगा रामशरण उनियाल को मिली तो उन्होंने तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में भर्ती कराया।
वहीं डॉ राजकुमार सराफ ने बताया कि दुर्गा मगर के हाथ की हड्डी पर अधिक चोट लगने से उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल बोराड़ी भेज दिया गया है जबकि प्रसाद बोहरा को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।