ब्रेकिंग:- विकासखंड भिलंगना में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खेल योजना के आयोजन की तिथियों में हुआ संशोधन।

उत्तराखंड खेल घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी/ घनसाली:- मुख्यमंत्री खिलाडी प्रोत्साहन कार्यक्रम / योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड भिलंगना में 14 से 23 वर्ष तक (14 से 17 वर्ष, 17 से 19 वर्ष, 19 से 21 वर्ष एवं 21 से 23 वर्ष) प्रत्येक आयु वर्ग एवं 25 बालक एवं 25 बालिका खिलाड़ी इस प्रकार प्रतिभावान कुल 200 खिलाडियों (100 बालक एवं 100 बालिका) के प्रतिमाह छात्रवृत्ति रू0 2000/-प्रति खिलाड़ी की दर से तथा खेल उपकरण हेतु प्रतिवर्ष एकमुस्त रू० 10000/-प्रति खिलाडी प्रदान किये जाने हेतु विभिन्न चरणों में चयन ट्रायल्स की निर्धारित तिथि पर 7 से 9 अगस्त को होनी थी।

लेकिन विकासखण्ड भिलंगना में दैवीय आपदा एवं आयोजन स्थल पर दिनांक 08-08-2024 को मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन परीक्षा होने के कारण तिथि में संशोधन करते हुये दिनांक 10-08-2024 से 12-08-2024 तक रा.इ. का. घुमेटीधार में निम्न आयुवर्ग अनुसार आयोजित की जायेगी।

1. दिनांक 10-08-2024 आयुवर्ग 14 से 17 बालक/बालिका 2. दिनांक 11-08-2024 आयुवर्ग 17 से 19 बालक/बालिका

3. दिनांक 12-08-2024 आयुवर्ग 19 से 21 एवं 21 से 23 बालक / बालिका

यह जानकारी विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैन्तुरा भिलंगाना के द्वारा दी गयी।तथा ब्लाक खेल समन्वयक उपेंद्र मैठाणी के द्वारा बताया गया कि विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिता निम्न आयु वर्ग दिनांक10 आयु 14से 17बालक /बालिका
दिनांक 11 आयुवर्ग 17से 19 तक के बालक /बालिका दिनाक 12 को आयुवर्ग 19 से 21 एवं 21 से 23 बालक /बालिका उपरोक्त तिथियां के अनुसार संपन्न होगी, जिसमें अधिक से अधिक प्रतिभागियों का आने का आवाहन किया गया है।