घनसाली:- चारधाम यात्रा मार्ग के मध्य मुख्य बाजार घनसाली व चमियाला में खाद्य पदार्थों की आड़ में मिलावटी सामान की सप्लाई करने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर घनसाली थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने पुलिस टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए एक बोलेरो गाड़ी संख्या UK 07TA6298 की जांच की। जिसमे दो व्यक्ति सवार थे। चालक ने अपना नाम लियाकत अली पुत्र फैयाज निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम तहसीन पुत्र मकसूद हसन निवासी ग्राम नहेंद्रपुर सटारि कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार बताया। उक्त बोलेरो गाड़ी में 140 किलो बूंदी लड्डू, 45 किलो मिल्क केक ब्राउन रंग का, 44 किलो मिल्क केक सफेद रंग का, 65 किलो सफेद रंग की बर्फी, 32 किलो डोडा बर्फी, 65 किलो सोहन पापड़ी, तथा 102 किलो रस गुल्ले बरामद किये गए। पूछताछ करने तथा गाड़ी में लगी मिठाइयों का बिल मांगा तो दोनों व्यक्तियों ने बताया कि इसका कोई बिल नही है वह काफी समय से कस्बा सुलतानपुर व धनपुरा हरिद्वार से मिठाइयों को लाकर घनसाली व चमियाला में बेचते है।
घनसाली थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि इस संबंध में पूर्व से सुचना मिल रही थी। उक्त गाड़ी को पकड़ने पर उच्च अधिकारियों व जिला फ़ूड सेफ्टी अधिकारी महिमानंद जोशी को सुचना दी गयी। सीनियर फ़ूड सेफ्टी अधिकारी शारदा शर्मा ने मौके पर आकर संदिग्ध मिलावटी मिठाइयों का सेम्पल लेकर आगे कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम में कांस्टेबल दलजीत, अमित राठौर, महेश कुमार, विजय रावत आदि शामिल थे।
वहीं क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उपभोक्ताओं से सजग व जागरूक रहने तथा शासन प्रशासन से मिलावटखोरी को रोकने की मांग की है।