ब्रेकिंग:- उपजिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी द्वारा प्रतापनगर के अंतिम गांव रैंका में किया गया सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

प्रतापनगर:- आज दिनांक 16 नवंबर 2023 को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शैलेंद्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी प्रतापनगर द्वारा तहसील प्रतापनगर के अंतिम गांव ग्राम रैका, पट्टी उपली रमोली में शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 20 से अधिक समस्याएं ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत की गई । प्रमुख समस्याओं में राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्राथमिक विद्यालय के भवन का निर्माण, ग्राम रैका से मुखेम तक मार्ग का निर्माण, जंगली सुअरों की समस्या, आवास योजनाओं के अंतर्गत लाभ आदि समस्याएं प्रस्तुत की गई।

शिविर में चंद्र मोहन पांडे तहसीलदार प्रताप नगर के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

वहीं उपजिलाधिकारी प्रतापनगर द्वारा आगामी 26 एवं 27 नवंबर 2023 को सेम मुखेम नागराजा के वार्षिक कार्यक्रम एवं मेला के दृष्टिगत पर्यटक आवास गृह मुखेम मे अधिकारियों की बैठक ली गई तथा स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
लोक निर्माण विभाग को पार्किंग एवं सड़क की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं । जल निगम ,जल संस्थान एवं विद्युत विभाग को मेले में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायत एवं नगर पंचायत को स्ट्रीट लाइट एवं शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । वहीं थाना अध्यक्ष लमगांव को आवश्यक अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था एवं यातायात की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में मंदिर समिति पदाधिकारी के साथ ही विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।