टिहरी गढ़वाल:- उत्तराखंड के जनपद टिहरी से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां आइटीबीपी जवानों की बस दुर्घटना का शिकार हो गई है गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया है मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस में 39 जवान सवार थे।
उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं खाई में बारात की बस गिरने के बाद आज शनिवार को जनपद टिहरी से भी बड़ी खबर आ रही है यहां भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों से भरी बस के पलटने से कई जवान घायल हो गए हैं।
मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत और बचाव कार्य कर घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर 108 की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक यह हादसा ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताछिला के पास हुई है जहां पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की बस अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई है।बस में कुल 39 जवान सवार थे। जिनमें से सात जवान घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा घायल जवानों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से पीएचसी फकोट भर्ती कराया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट कहते हैं कि घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है। आईटीबीपी के उक्त सभी जवान दुर्घटना में सामान्य घायल हुए हैं तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।