ब्रेकिंग:-टिहरी में बालगंगा तहसील के अंतर्गत मकान ढहने से 15 बकरियों की मौत,8 की स्थिति गंभीर।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

संवाददाता- पंकज भट्ट,घनसाली

घनसाली:- विगत दो दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश से टिहरी जनपद में काफी नुकसान हुआ है।
कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी है जबकि कई जगह भूस्खलन की खबरें भी आ रही है।
मामला जनपद के बालगंगा तहसील के घैरका गांव का है
जहां पर तेज बारिश से राकेश सिंह चौहान और उत्तम सिंह चौहान की मकान की दीवार ढहने से 15 बकरियां मर चुकी है जबकि 8 से अधिक बकरियां घायल हो गई है।
प्रशासन की तरफ से अभी तक मौके का मुआयना लेने कोई भी आला अधिकारी नहीं पहुंचा है।
वहीं आपको बता दें राकेश सिंह लॉकडाउन से पहले विदेश में नौकरी करता था लेकिन पिछले वर्ष मार्च से अधिकतर देशों की फ्लाइट बंद होने से राकेश ने स्वरोजगार का माध्यम अपनाते हुए बकरियां खरीद ली थी।

लेकिन प्राकृतिक के सामने सब विवश हैं
तेज बारिश के कहर ने राकेश सिंह और उत्तम सिंह दोनो भाइयों की डेढ़ साल की कड़ी मेहनत पर पानी फेर दिया और 23 बकरियां से लाखों रूपए बर्बाद हो गए
वहीं ग्रामीण विजय रावत पहाड़ी ने बताया कि कल से अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी नहीं पहुंचा है जिस कारण बालगंगा तहसील प्रशासन से घैरका गांव वालो में काफी नाराजगी देखी जा रही है।