चमियाला:- उत्तराखंड में कई दिनो से लगातार हो रही बारिश के कारण टिहरी गढ़वाल के बालगंगा तहसील के छतियारा- खवाड़ा मोटर मार्ग पर कर्णगांव मांदरा के किमी. 08 में भूस्खलन होने से छतियारा-खवाड़ा मोटर मार्ग आज सुबह 7 बजे बंद हो गया था। जिससे बासर पट्टी के गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है। भूस्खलन के कारण सड़क पर कई बड़े बोल्डर आ गए हैं।
लेकिन 12 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने पर भी उक्त मोटर मार्ग खुल नहीं पाया है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उदय नेगी ग्राम प्रधान कर्णगांव ने बताया कि विगत रात्रि भारी बारिश होने के कारण छतियारा-खवाड़ा मोटर मार्ग पर भूस्खलन होने से पहाड़ी से भारी बोल्डर मोटर मार्ग पर आ गए है जिससे लोगों का मुख्य बाजार चमियाला एवं तहसील बालगंगा से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। उन्होंने बताया है कि लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मलवा हटाने के लिए आई थी लेकिन जेसीबी द्वारा बड़े बोल्डर होने की वजह से जेसीबी वापस चली गई थी जिस वजह से मोटर मार्ग अभी तक सुचारू नहीं हो पाया है।
वहीं लोक निर्माण विभाग का कहना है कि मोटर मार्ग में बड़े बॉर्डर होने की वजह से मोटर मार्ग सुचारू नहीं हो पाया है जिसके लिए कल बड़ी मशीन भिजवा कर मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया जाएगा।
देखिये वीडियो