संवाददाता:-केशव रावत,प्रतापनगर
टिहरी(प्रतापनगर):- मामला प्रतापनगर के केंद्र बिंदु लम्बगांव बाजार का है जहां प्रतापनगर रोड पर स्थित रावत मिस्त्री के वर्क शॉप पर कंडियालगांव निवासी ठेकेदार रविंद्र पंवार के साथ टिप्पर पर ड्राइविंग करने वाले नेपाली मूल के व्यक्ति साहिल ने अपनी बाइक डिस्कवर रिपेयरिंग को दी थी जो रावत मिस्त्री ने रिपेयरिंग व सर्विस आदि करके अपने वर्क शॉप के बाहर ही खड़ी कर रखी थी कि शुक्रवार रात लगभग 12:00 बजे कुछ शरारती तत्वों ने वर्क शॉप के बाहर खड़ी बाइक को रावत वर्कशॉप से लगभग 30 मीटर आगे प्रतापनगर रोड पर ले जाकर आग लगा दी। जिस को रात्रि गश्त में पुलिस के जवानों ने बाजार में गश्त लगाते समय दूर से देखा और मौके पर पहुंचकर बाइक को बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा पाए। तब तक बाइक लगभग पूरी जल चुकी थी लेकिन साथ में खड़ी दूसरी बाइक को बचाने में सफल रहे जो पुलिस वालों ने थाने ले गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक स्कूटी थाला गांव में छोड़ी और वहां से बाइक उठा ली जो आगजनी की घटना स्थल पर छोड़ दी। पुलिस के अनुसार वह बाइक थाला गांव के किसी व्यक्ति की है ।
इससे पहले भी भदूरा पट्टी के खिट्टा बैंड पर पोखरियाल गांव निवासी जयवीर पोखरियाल की नई बाइक आग के हवाले कर दी थी और उसके बाद गलियाखेत में जसपुर निवासी विजय रावत की बाइक को आग के हवाले किया गया था और आज लमगांव बाजार में पुलिस थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर तब जब पुलिस गश्त कर रही हो एक और बाइक को आग के हवाले कर दिया गया लेकिन तीनों आगजनी की घटनाओं में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं ।
लमगांव SO महिपाल सिंह रावत ने कहा कि मामला जो भी हो अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे और बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।