बड़ी खबर:- बीते रोज भिलंगना नदी में छलांग लगाने वाली महिला का शव 10वें दिन बरामद।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:-दीपक श्रीयाल,घनसाली

घनसाली:- थाना क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत बीते दिनों घनसाली हनुमान मंदिर के पास महिला ने भिलंगना नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर दी थी। जिस का शव कल सेंदुल गांव के पास झील में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमा्टम कर शव को परिजनों को शौप दिया है।
विदित हो कि थाना क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत नैलचामी के सिलपुंडोली निवासी गुड्डी देवी पत्नी दिनेश सिंह ने पिछले 23 सितंबर को घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास से भिलंगना नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर दी थी। लेकिन तब से महिला के परिजन और एसडीआरएफ, पुलिस लगातार झील में सर्च आपरेशन में लगी हुई थी लेकिन कल शनिवार सांय को 10 दिन बाद सेंदुल गांव के पास झील में पुलिस को एक शव पानी में तैरता दिखा। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर शिनाख्त की तो पता चला कि वह शव उसी महिला का है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस थाना अध्यक्ष घनसाली सुखपाल सिंह मान ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त गुड्डी देवी के रूप में हुई है।  शव का पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया गया है।