बड़ी खबर:-टिहरी पुलिस का नशे पर प्रहार, 01 लाख कीमत की अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के नेतृत्व में नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत टिहरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब/ड्रग्स की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में C.I.U टिहरी गढ़वाल/ थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा दिनांक 09.08.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में गहन पतारसी-सुरागरसी द्वारा अवैध चरस के एक तस्कर को 920 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते अल्टो कार वाहन संख्या UK-09-B-8306 के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त व्यक्ति के सम्बन्ध में टिहरी पुलिस को मुखबिर के द्वारा चरस की तस्करी के इनपुट्स मिले थे जिसके पश्चात थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्थित पुराना ब्रह्मानंद मोड़ से उक्त व्यक्ति रंगे-हाथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर थाना मुनिकीरेती पर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

विवरण अभियुक्त

अभय बहुगुणा पुत्र खेमराज बहुगुणा निवासी ग्राम व पोस्ट साबली, पट्टी बमुन्ड, थाना चम्बा, टिहरी गढ़वाल ।

बरामदगी
1. अवैध चरस 920 ग्राम ( कीमत करीब ₹ 01 लाख)
2. वाहन अल्टो कार संख्या- UK-09-B-8306.

पुलिस टीम विवरण

1. उ0नि0 अमित कुमार (प्रभारी) चौकी कैलाशगेट, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल ।
2.हे0का0 प्रो0 34 योगेन्द्र सिंह (सीआईयू) टि0ग0।
3. कानि0 55 अनिल सालार,चौकी कैलाशगेट, टि0ग0 ।
4. कानि0 254 उबेद (सीआईयू) टि0ग0।
5. कानि0 333 राकेश (सीआईयू) टि0ग0।