देहरादून:- उत्तराखंड शिक्षा विभाग के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखण्ड में सरकार के खिलाफ खुलकर किसी भी प्रकार की टिप्पड़ी करना शिक्षकों को महंगा पड़ेगा । उनके खिलाफ आचरण नियमावली के तहत कार्यवाही होगी । शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं ।
शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों और सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की । उन्होंने विभाग में लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए । साथ ही सभी अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों पर नजर रखने को कहा गया जो सरकार के खिलाफ इंटरनेट, सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से टिप्पणी करते हैं । उन्होंने कहा कि कई जगह से विभाग को ऐसी शिकायत मिली हैं । कार्मिक नियमावली में इसका स्पष्ट उल्लेख है कि कोई भी कार्मिक सरकार के खिलाफ ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करेगा । ऐसे कार्मिकों पर आचरण नियमावली के नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।