बड़ी खबर:- उपजिलाधिकारी घनसाली ने नगर पंचायत चमियाला/घनसाली को दिए कड़े निर्देश,अन्यथा कार्यवाही को रहें तैयार।

उत्तराखंड जन समस्या टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली/चमियाला:- जहां एक ओर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार स्वच्छता अभियान के तहत आए दिन लोगों को जागरूक कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत घनसाली/चमियाला स्वच्छता के नाम पर लोगों के स्वास्थ्य से कैसा खिलवाड़ कर रहे हैं यह सब टिहरी के घनसाली-चमियाला मोटरमार्ग पर देखने को मिल रहा है।

आपको बता दें कि टिहरी गढ़वाल के नवसृजित नगर पंचायत घनसाली/चमियाला जनता के स्वास्थ्य के साथ स्वच्छता के नाम पर किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है इसका जीता जागता उदाहरण घनसाली-चमियाला मोटरमार्ग पर गिरगांव के डिप्टीयाणा नामक जगह पर साफ देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि नगर पंचायत घनसाली/चमियाला का अपना कोई कूड़ा डंपिंग जोन ना होने के कारण नगर पंचायतों का कूड़ा गिरगांव के डिप्टीयाणा घनसाली-चमियाला मोटरमार्ग जो कि स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंदुल के नजदीक की जगह है वहां पर डंपिंग किया जा रहा है जिससे राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है एवं दूसरी तरफ वह कूड़ा नीचे भिलंगना नदी मैं मिलकर नदी की स्वच्छता को भी धूमिल कर रहा है।
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी घनसाली रजा अब्बास द्वारा नगर पंचायत घनसाली/चमियाला के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया गया है कि मेरे द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया गया है कि घनसाली चमियाला मोटर मार्ग पर गिरगांव के डिप्टीयाणा नामक तोक के निकट मुख्य मोटर मार्ग पर नगर पंचायत घनसाली एवं चमियाला द्वारा बहुत ही लापरवाही एवं अव्यवस्थित ढंग से कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। जिससे कूड़े से तीव्र बदबू एवं गंध फैल रही है जिससे वहां आने-जाने वाले जन सामान्य को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस प्रकार उक्त स्थान पर नदी तल एवं मोटर मार्ग पर अवस्थित ढंग से किया जा रहा कूड़ा निस्तारण से आपके द्वारा चमियाला-घनसाली मोटर मार्ग पर अतिक्रमण किया जा रहा है वही आपका यह कृत्य एन0जी0टी के नियमों का उल्लंघन है। आपके इस प्रकार की लापरवाही से जन सामान्य को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आपका इस प्रकार का कृत्य मोटर मार्ग जैसे सार्वजनिक स्थान पर “लोक बाधा” उत्पन्न कर रहा है जिसके लिए इसे तत्काल हटाया जाना नितांत आवश्यक है।


अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप तत्काल उक्त मोटर मार्ग पर अव्यवस्थित ढंग से फैलाए गए कूड़े का यथानियम निस्तारित कर तीन दिवस के भीतर मय फोटोग्राफ्स अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
निर्धारित समयान्तर्गत अनुपालन सुनिश्चित ना किए जाने पर आपके विरुद्ध ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 के सुसंगत नियमों के अधीन कार्यवाही सुनिश्चित कर एवं अर्थदंड की कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।