टिहरी गढ़वाल:- नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में घनसाली पुलिस द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 06 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
आपको बता दें कि दिनांक 19 दिसंबर 2021 को थाना घनसाली क्षेत्र की एक युवती द्वारा थाना घनसाली में आकर सूचना दी कि घनसाली क्षेत्र के ही एक स्थानीय व्यक्ति नरेंद्र रावत द्वारा उसका दिनांक 18 दिसंबर 2021 को अपहरण कर दुष्कर्म किया गया है। सूचना पर तत्काल थाना घनसाली में मुकदमा अपराध संख्या 57/ 21 धारा 366, 376 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नवनीत भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सदर,टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष घनसाली के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गहन सुरागरसी-पतारसी/छानबीन करते हुए नामजद अभियुक्त नरेंद्र रावत पुत्र बालम सिंह रावत निवासी ग्राम कोटी, पट्टी कोटी फेगुल थाना घनसाली, जनपद टिहरी गढ़वाल को मात्र 06 घंटे में गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन UK17TA-0064 को भी बरामद कर लिया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम का विवरण
01:-थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान
02:-उप-निरीक्षक यशवंत खत्री
03:-कां0 राज्यवर्धन
04:-म0कां0 शीतल
(समस्त टीम, थाना घनसाली)