बड़ी खबर:- ऋषिकेश मेयर पद के लिए प्रीतम भारतवाण का नाम चर्चा में, भाजपा में घमासान।

उत्तराखंड ऋषिकेश ब्रेकिंग न्यूज

ऋषिकेश:- उत्तराखंड के ऋषिकेश नगर निगम मेयर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रत्याशी के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भारतवाण को भाजपा का मेयर प्रत्याशी बनाया जा सकता है। हालांकि, प्रीतम भारतवाण ने इस खबर को नकारते हुए किसी भी आधिकारिक निर्णय से अनजान होने की बात कही है।

ऋषिकेश में इस बार मेयर की सीट आरक्षित होने के बाद से पार्टी के भीतर तीखी बहस और उठापटक का माहौल है। निवर्तमान मेयर अनीता मंमगाई के समर्थकों ने भी इस बदलाव को लेकर विरोध जताया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद अग्रवाल और अनीता मंमगाई के बीच तीखी नोकझोंक के बाद, पार्टी के भीतर इस पद के लिए शंभू पासवान, सुरेंद्र मोगा जैसे नेताओं के नाम भी सामने आ चुके हैं।

भा.ज.पा. के कुछ नेता प्रीतम भारतवाण के नाम को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं, और उनका मानना है कि यह पार्टी के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। हालांकि, पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और अब यह देखना बाकी है कि भाजपा आगे किसे प्रत्याशी घोषित करती है।