बड़ी खबर:- घनसाली-चमियाला मोटरमार्ग पर किया जा रहा है घटिया डामरीकरण,रात को डामर डाला सुबह उखड़ गया।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल, घनसाली

 

घनसाली:- उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो चुका है। वहीं सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए मोटर मार्गो की मरम्मत एवं पैचिंग का कार्य शुरू किया गया है, जिसमें घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग में सिल्यारा से लाटा तक डामरीकरण/पैचिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।


ताजा मामला टिहरी गढ़वाल में घनसाली विधानसभा के चार धाम यात्रा का मुख्य मोटर मार्ग घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग में आजकल डामरीकरण/पैचिंग कार्य किया जा रहा है। जिससे उक्त मोटरमार्ग के घटिया डामरीकरण से लोगों में काफी आक्रोश है।
आपको बता दें कि घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग में सिल्यारा पुल के पास कल रात डामरीकरण हुआ और सुबह होते ही डामरीकरण उखड़ने लग गया है जिससे स्थानीय लोगों में पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। यहां तक कि उक्त डामरीकरण की रोड़ी उखड़ने पर गाड़ी के टायरों से लोगों की दुकानों/घरों के अंदर उछल कर चली जा रही है।


वहीं स्थानीय दुकानदार विकास नौटियाल ने कहा कि यह डामरीकरण कल रात को किया गया है और सुबह होते ही सारा डामरीकरण उखड़ने लग गया है जिससे रोड पर चलने वाली गाड़ी के टायरों से उक्त डामर की रोड़ी उनकी दुकान के अंदर उछल कर चली जा रही है जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि उससे बढिया तो यह रोड इससे पहले ज्यादा ठीक थी लेकिन यह घटिया डामरीकरण ना ही होता तो ठीक था।


आखिर किसकी मिलीभगत से उक्त मोटर मार्ग में घटिया डामरीकरण किया जा रहा है क्या निर्माणदायी विभाग को घटिया डामरीकरण करने पर किसी का डर नहीं है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या उक्त किये गए घटिया डामरीकरण पर स्थानीय चुने हुए जनप्रतिनिधि या विभागीय उच्च अधिकारी संज्ञान लेते हैं।