संवाददाता- पंकज भट्ट,टिहरी
टिहरी गढ़वाल:- पहाड़ो और मैदानों में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं कहीं सड़के टूट चुकी है तो कहीं पुल बह गए हैं….
क्या है पूरा मामला देखिए ये खास रिपोर्ट
टिहरी जनपद के पहाड़ी औऱ मैदानी क्षेत्र में हो रही लगातार जोरदार बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जनपद की ओर जाने वाले सभी मुख्य मार्म बंद हो गए है।
देर रात्रि से हो रही जोरदार बारिश से ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग आगराखाल,फकोट में भिन्नू के पास पूरी तरह ध्वस्त हो गया है जबकि कई किलोमीटर ऑलवेदर रोड़ धस रही है।
आगराखाल के पास देर रात्रि से हो रही बारिश से पानी अधिक बढने से ऑलवेदर मार्ग बीच से ध्वस्त हो गया जिस कारण आवाजाही पूरे दिन प्रभावित रही और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ मोटर मार्ग एन एच 58 भी विगत काफी दिनों से आंख मिचौली की तरह बंद-खुल, खुल-बंद जारी है और आज तोताघाटी के पास मलवा आने से फिर बंद हो गया है।
वहीं टिहरी प्रशासन ने एन एच 58 ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग को तपोवन से मलेथा तक के आवागमन हेतु प्रतिबंधित कर दिया है।
जबकि राष्ट्रिय राजमार्ग 94 पर नरेंद्रनगर से आगे भिन्नू में सामान्य स्थिति होने तक ऋषिकेश से टिहरी मार्ग पर सभी वाहनों को यातायात हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।
वहीं टिहरी प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेवजह यात्रा ना करें और अतिआवश्यक कार्य होने पर देहरादून से टिहरी की ओर आने-जाने वाले यात्री कोल्हुखेत, मसूरी, सुवाखोली, धनोल्टी चंबा मार्ग का प्रयोग करें। जबकि श्रीनगर जाने के लिए टिहरी पोखाल से होते हुए भी जा सकते हैं अथवा ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार मार्ग का प्रयोग भी कर सकते हैं।