बड़ी खबर:-आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में शिक्षकों की मांग को लेकर अभिभावक संघ ने शुरू किया धरना प्रदर्शन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज शिक्षा

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल, घनसाली

 

घनसाली:- टिहरी गढ़वाल में घनसाली विधानसभा के स्व0 इंद्रमणि बडोनी के गांव के आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में विगत आठ वर्षो से दो प्रवक्ताओं के पद रिक्त चल रहे है। जिससे शिक्षकों की मांग को लेकर विद्यालय के अभिभावक संघ ने एक सितंबर से विभाग के खिलाफ स्कूल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। अभिभावक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि पट्टी 11 गांव हिंदाव क्षेत्र का यह सबसे अधिक छात्र संख्या वाला विद्यालय है। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा अभी कुछ वर्ष पूर्व उक्त विद्यालय को आदर्श विद्यालय की श्रेणी में रखा गया है लेकिन इंटर कॉलेज में अभी तक गणित और अर्थशास्त्र दो विषयों के प्रवक्ता के पद विगत आठ वर्षो से रिक्त चल रहे है । जिससे वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इन विषयों में पठन-पाठन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से लगातार मौखिक और लिखित रूप में सूचित करने के बावजूद भी क्षेत्र के एकमात्र आदर्श इंटर कॉलेज में अभी तक प्रवक्ताओं की नियुक्ति नहीं हो सकी है। जिससे अभिभावकों को बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए अभिभावक संघ के लोगो ने 1 सितंबर से विद्यालय गेट पर ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। स्कूल के अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम घनाता ने बताया कि वह शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को स्कूल की समस्या के बारे में लगातार अवगत कराने के बावजूद भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिससे वहां पर पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों ने शिक्षा विभाग की लापरवाही को देखते हुए अभिभावक संघ के पदाधिकारियों के साथ विद्यालय में रिक्त चल रहे दो विषयों के प्रवक्ताओं के पदों पर नियुक्ति करने की मांग की है ।

वहीं अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम घनाता ने बताया कि यदि विभाग व सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं देती है तो लोगों को मजबूरन स्कूल में ही भूख हड़ताल करनी पड़ेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।
धरने पर बैठने वालों में पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, विक्रम घनाता,कुलदीप, लक्ष्मी ,दीपक, जय सिंह,जमुना प्रसाद,द्वारिका प्रसाद,महेश रावत, उत्तम सिंह,आदि कई लोग उपस्थित थे।