बड़ी खबर:- झूठे आश्वासन व शिक्षकों की तैनाती के लिए अभिभावक संघ व छात्र आंदोलनरत।

उत्तराखंड जन समस्या टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- घनसाली विधानसभा के राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में गणित और अर्थशास्त्र विषय में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावकों के आंदोलन में अब इंटर कॉलेज अखोड़ी के छात्र भी कूद पड़े हैं। शिक्षकों की तैनाती न होने से नाराज अभिभावकों ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी स्कूल गेट का ताला नहीं खुलने दिया। जल्द शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावकों के साथ-साथ छात्र-छात्राएं भी धरने पर बैठे रहे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आपको बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में लंबे समय से अर्थशास्त्र और गणित विषय में प्रवक्ता पद रिक्त चल रहे है। जिसके चलते पूर्व में अभिभावक संघ एवं अभिभावकों द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर बीते 01 से 12 सितंबर तक धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल किया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर 12 सितंबर को अभिभावकों ने आंदोलन स्थगित कर दिया था। अभिभावकों का कहना है कि तब से दो माह का समय बीत चुका है, लेकिन दोनों विषयों में शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पाई है जिससे झूठे आश्वासन के खिलाफ अभिभावकों ने बीते बृहस्पतिवार को स्कूल में तालाबंदी कर दी थी।
शुक्रवार को दूसरे दिन भी अभिभावकों ने स्कूल गेट का ताला नहीं खुलने दिया। स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राएं भी अभिभावकों के साथ धरने पर बैठे गए। अभिभाव संघ के अध्यक्ष विक्रम घणाता ने बताया कि बीईओ भुवनेश्वर प्रसाद जादली ने उन से दूरभाष पर संपर्क किया। बीईओ ने कहा 16 नवंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होनी है। परीक्षाएं संपन्न होने तक धरना-प्रदर्शन टाल दें। शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अभिभावकों ने बीईओ का आश्वासन मानने से स्पष्ट इनकार कर दिया। उन्होंने कहा जब तक दोनों विषयों में शिक्षक कार्यभार ग्रहण नहीं कर लेते, तब तक वे ताला नहीं खोलेेंगे।

तालाबंदी करने वालों में अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम घनाता, कुलदीप चौधरी, लक्ष्मी चौहान, उत्तम सिंह, दर्शनी राणा, मंगल सिंह, जय सिंह नेगी, गौतम नेगी आदि उपस्थित रहे।