संवाददाता:-पंकज भट्ट,टिहरी/घनसाली
घनसाली:- विगत 01 सितंबर से धरने पर बैठे आदर्श विद्यालय रा. इ. कालेज अखोड़ी के अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम घणाता और कुलदीप चौधरी का धरना और आमरण अनशन आज मुख्यमंत्री धामी के आश्वासन पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता के पहुंचने पर समाप्त हो गया।
आपको बता दें विगत 01 सितंबर से शिक्षकों की कमी को लेकर ग्यारह गांव हिंदाव के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे
जिसमें गणित और रसायन विज्ञान के शिक्षकों की कमी पिछले 10 साल से चल रही थी
जबकि विगत 2 दिनों से अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम घणाता और कुलदीप चौधरी आमरण अनशन पर बैठे थे ।
शनिवार को जनपद टिहरी के भ्रमण पर रहे सीएम धामी को मंच के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने अवगत कराते ही सीएम धामी ने तत्काल धरना और अनशन समाप्त करने को कहा,
जबकि आज जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण खुद धरना स्थल पर पहुंची और अनशन पर बैठे विक्रम घणाता और कुलदीप चौधरी को जूस पीलाकर कर अनशन समाप्त कराया । एवं जल्द ही आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन भी दिलवाया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता, ज़िला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, डॉ0 नरेंद्र डंगवाल, प्रताप सिंह सजवाण, दर्शन लाल आर्य, कर्ण सिंह घणाता, परमवीर पंवार, नरेश कुमाई, गौतम नेगी, शिव सिंह, प्रदीप सिंह, मित्रा नंद नैथानी आदि लोग मौजूद रहे