टिहरी गढ़वाल:– घनसाली थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में 12 अगस्त को घर से लापता एक विवाहिता का सामान और सुसाइड नोट त्रिवेणी घाट में मिला उसके बाद पुलिस अनहोनी की आशंका को देखते हुए उसे गंगा मैं तलाश रही थी लेकिन यह विवाहिता मुंबई महाराष्ट्र में मिली।
उसके परिवार वाले उसे लेने के लिए गए हैं पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय मंजू पवार पत्नी दीपक निवासी ग्राम तुग थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल 12 अगस्त की सुबह करीब 6:00 बजे घर से लापता हुई थी जिसकी गुमशुदगी उसके पति ने थाना घनसाली में दर्ज कराई थी। गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे मंजू के मोबाइल की लोकेशन त्रिवेणी घाट चौकी क्षेत्र में गंगा तट स्थित नाव घाट पर मिली।
घाट से मंजू का ट्रॉली बैग मिला और अंदर एक डायरी और सुसाइड नोट मिला मंजू का मायका गली नंबर 2 साईं विहार चोपड़ा फार्म श्यामपुर ऋषिकेश में है। पुलिस के मुताबिक मंजू ने सुसाइड नोट में लिखा था कि शादी के बाद बच्चा ना होने पर उसके सास, ससुर और पति ताना देते थे मैं सबको छोड़ कर जा रही हूं ।
पुलिस ने इस मामले में अनहोनी की आशंका देखते हुए गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू कराया। महिला का मोबाइल उसी के बैग के भीतर टूटी हुई हालत में मिला लेकिन उसमें सिम नहीं था। बड़ी बात यह थी कि घनसाली से सुबह 6:00 बजे लापता महिला की मोबाइल लोकेशन करीब 24 घंटे बाद नाव घाट पर पुलिस को मिली घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली गई। गुमशुदगी के बाद यानी रात 9:30 बजे यह महिला ट्रॉली बैग सहित फुटेज में नजर आ रही थी।
पुलिस के मुताबिक मंजू की तलाश के लिए उसके परिवार वाले भी प्रयासरत थे।
थाना घनसाली के थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के घर वालों ने जब अपने स्तर पर जानकारी हासिल की तो उसके मुंबई होने की जानकारी मिली। जिसके बाद उसके परिजन यहां से उसे लेने मुंबई चले गए। अभी तक यह जानकारी साफ नहीं हो पाई है कि आखिर विवाहिता मुंबई कैसे और किसके साथ पहुंची।