चमियाला/बूढाकेदार:- भिलंगना ब्लॉक में स्थित बूढाकेदार नाथ धाम के सागर सुनार द्वारा एक नयी पहल शुरू की गयी है। जिसमें बालगंगा महाविद्यालय सेन्दुल (केमर) में पढने की इच्छा रखने वाले ऐसे 2 विद्यार्थी जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है लेकिन वह आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते है। उनके लिए फीस की मदद सागर सुनार की अकादमी द्वारा की जायेगी।
घनसाली विधानसभा में अधिकांश विद्यार्थी ऐसे है जन्हें पढने की रुचि तो है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण ऐसे बच्चे पढाई रोक देते है। इनमे अधिकांश देखा गया है कि छात्राएं अपने पारिवारिक स्थिति के कारण हमेशा पढ़ाई का त्याग करती है। ऐसी स्थिति को देख कर “श्री किन्डरगार्टन एजुकेश अकादमी” थाती बूढाकेदार के निदेशक सागर सुनार द्वारा पूरी विधानसभा घनसाली से पहले चरण में केवल 2 विद्यार्थियों की प्रवेश शुल्क भरने की मदद की जायेगी। और उसमें आर्थित स्थिति के अनुसार 2 का चयन होगा। जिसमे कि छात्राओं को पहले वरीयता दी जायेगी।
सागर सुनार द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी यह बात सार्वजनिक करते हुए कहा है कि कोई भी 2 विद्यार्थी जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है लेकिन वहां पढ़ना चाहते हैं वह नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
9761376246
7060334831
गौरतलब हो कि सागर सुनार शिक्षा के क्षेत्र से जुडे व्यक्ति हैं जो पिछले चार वर्षों से अपने गॉव में शिक्षा को बढावा देने के लिए गॉव में ही श्री किन्डरगार्टन एजुकेशन अकादमी का संचालन करते है। जहां 30-40 बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण करते है। और बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के लगभग 70-80 बच्चों को ऑनलाइन क्लास देकर निशुल्क पढाते है।
सागर सुनार द्वारा वर्तमान में कई प्रकार से निर्धन एवं गरीब असहाय लोगों की मदद भी की जा रही है।
“श्री किंडरगार्टन एजुकेशन अकादमी” द्वारा दी जाने वाली निशुल्क सुविधाएं व सामाजिक कार्य को जानने हेतु आप नीचे दी गई वेबसाइट का लिंक ओपन कर जानकारी हासिल कर सकते है :-