घनसाली:- स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के पैतृक गांव में आदर्श विद्यालय रा०इ०का०अखोड़ी में बहुत दिनों से शिक्षक नियुक्ति की मांग एवम अटैचमेंट में गए शिक्षक की वापसी के लिए लगातार अभिभावक संघ के लोग विभागों के चक्कर से लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी ठोस कारवाई नहीं हो पाई है जिससे अभिभावकों को बच्चों की भविष्य की चिंता सता रही है।
आपको बता दें कि स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जो कि उत्तराखंड के गांधी के नाम से भी जाने जाते हैं उनके गांव में आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में शिक्षकों का टोटा है जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों का भविष्य अंधकार मय दिख रहा है ।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम घनाता ने बताया कि रा0इ0का अखोड़ी में तैनात रसायन विज्ञान के प्रवक्ता सोहन सिंह रावत विगत 19 माह से रा0इ0का0 नानूरखेड़ा देहरादून में समायोजित कर अध्यापन कार्य कर रहे है जबकि रा0इ0 कॉलेज अखोड़ी से उनका वेतन आरहित हो रहा है तथा यहां कॉलेज में रसायन विज्ञान का पद भरा हुआ है जिससे कोई अन्य शिक्षक की नियुक्ति नही हो पा रही है। जिससे रसायन विज्ञान के छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में है।
उन्होंने यह भी बताया कि रा0इ0का0 अखोड़ी में महादेव सिंह प्रवक्ता अंग्रेजी किसी बीमारी के चलते फरवरी 2021 से मेडिकल पर है जिससे बच्चों के पठन पाठन का कार्य बाधित हो रहा है।
उनका कहना है कि हमारे द्वारा उक्त मामलों में विभाग को कई बार लिखित व मौखिक सूचना दी गई थी। जिस पर विभाग द्वारा कोई सुध नही ली जा रही है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए सभी अभिभावकों एव क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने यह निर्णय लिया है कि 1 सितंबर 2021 से विद्यालय प्रवेश द्वार के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। जिससे बच्चों के पठन-पाठन में कोई अवरुद्ध पैदा न हो।
वहीं जब इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना भुवनेश्वर जादली से बात की गई तो उनका कहना है रसायन विज्ञान प्रवक्ता समायोजित का मामला शासन स्तर का है इसमें उचित कार्यवाही शासन स्तर से ही हो सकती है।